जगदलपुर : दो विधानसभा क्षेत्र के समन्वयक बनाए गए पूर्व विधायक रेखचंद जैन

जगदलपुर : दो विधानसभा क्षेत्र के समन्वयक बनाए गए पूर्व विधायक रेखचंद जैन
WhatsApp Channel Join Now
जगदलपुर : दो विधानसभा क्षेत्र के समन्वयक बनाए गए पूर्व विधायक रेखचंद जैन


जगदलपुर, 02 मार्च (हि.स.)। पूर्व विधायक व संसदीय सचिव रेखचंद जैन को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए उन्हें बस्तर लोकसभा क्षेत्र में सम्मिलित दो विधानसभा क्षेत्रों जगदलपुर तथा चित्रकोट का समन्वयक बनाया गया है। इस आशय का पत्र शनिवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जारी किया है।

उल्लेखनीय है कि 2019 में चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के समय तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश के करीबी जैन ने अपने सहयोगियों के साथ डटकर प्रचार कर इस सीट को कांग्रेस की झोली में डालने में अहम भूमिका का निर्वहन किया था। वर्तमान में बस्तर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के दीपक बैज सांसद हैं। बैज पीसीसी अध्यक्ष भी हैं, चित्रकोट उनका गृह विधानसभा क्षेत्र भी है, जहां से दीपक बैज विधान सभा का चुनाव हार चुके हैं। ऐसे में रेखचंद जैन को दो विधानसभा क्षेत्रों की कमान सौंपने को महत्वपूर्ण निर्णय के तौर पर देखा जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story