पूर्व विधायक रेखचंद जैन वाहन चालकों की हड़ताल में हुए शामिल

पूर्व विधायक रेखचंद जैन वाहन चालकों की हड़ताल में हुए शामिल
WhatsApp Channel Join Now
पूर्व विधायक रेखचंद जैन वाहन चालकों की हड़ताल में हुए शामिल


जगदलपुर, 02 जनवरी(हि.स.)। कांग्रेस के पूर्व विधायक रेखचंद जैन व शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य ने अपने सहयोगियों के साथ मंगलवार को माडिऩ चौक पंहुचकर केंद्र सरकार के द्वारा लाए गए भारतीय न्याय संहिता की धारा 279 को जन विरोधी तथा परिवहन व्यवसाय व आम लोगों के प्रतिकूल बताते हुए चक्काजाम कर रहे वाहन चालकों को अपना समर्थन दिया। ज्ञात हो कि इस कानून के खिलाफ चालकों ने दो दिन से मोर्चा खोल रखा है।

पूर्व विधायक रेखचंद जैन ने कहा कि इस कानून से चालकों को बेवजह परेशान करने की केंद्र सरकार की नीयत दिखती है। किसी भी वाहन को चलाने वाला कभी नहीं चाहता कि कोई दुर्घटना घटित हो। यदि आकस्मिक तौर पर भी ऐसा होता है, तो इसकी सजा उसे भुगतने का कानून बनाया गया है, जो पूरी तरह से गलत है। केंद्र की भाजपा सरकार को तत्काल राष्ट्र हित में इस कानून को वापस लेना चाहिए।

इस दौरान श्री जैन के साथ शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य, वरिष्ठ कांग्रेस नेता परमजीत सिंह जसवाल, संतोष सिंह, महेश द्विवेदी, अनुराग महतो, जाहिद हुसैन, अल्ताफ खान, विजेंद्र ठाकुर, अभिषेक नायडू, अजय उसेंडी, मनोज यादव, आदर्श दलई, राकेश चौधरी, समाज सेवी निर्मल लोढ़ा आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

---------

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story