पूर्व अंतागढ़ विधायक भोजराज को मिला श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण

पूर्व अंतागढ़ विधायक भोजराज को मिला श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण
WhatsApp Channel Join Now
पूर्व अंतागढ़ विधायक भोजराज को मिला श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण


कांकेर, 16 जनवरी(हि.स.)। जिले के पूर्व अंतागढ़ विधायक भोजराज नाग को अयोध्या जाने एवं श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल का निमंत्रण मिला है।सनातन धर्मावलंबियों, हिंदू संगठनों एवं ग्राम वासियों नें पूर्व अंतागढ़ विधायक भोजराज नाग का जगह-जगह जोरदार स्वागत किया है।

पूर्व अंतागढ़ विधायक भोजराज नाग आज मंगलवार को पखांजूर अंचल में एक दिवसीय प्रवास पर थे। इस दौरान उन्हें श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आमंत्रित किये जाने की सूचना मिली । इस पर पखांजूर में समस्त हिन्दू संगठनों विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल संघ के कार्यकर्ताओं ने शिशु मंदिर में जय श्रीराम के नारे लगाते हुए पूर्व विधायक भोजराज का जमकर स्वागत किया।उसके पश्चात पखांजूर विश्राम गृह में भाजपा कापसी मंडल के कार्यकर्ताओं ने स्वागत करते हुए बधाई दिया। इस दौरान परलकोट प्रवास से लौटते समय ग्राम बडग़ाव के गांधी चौक में भी ग्राम वासियों नें भोजराज नाग का महिला वर्ग एवं युवाओ ने तिलक लगाकर एवं पुष्पहार पहनाकर अभिनंदन किया।इस दौरान भाजपा जिला पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में भाजपा हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story