बीजापुर : नेशनल जूनियर सॉफ्टबॉल के विजयी मेडलिस्ट खिलाड़ियों से मिलकर पूर्व मंत्री ने दी शुभकामनाएं

बीजापुर : नेशनल जूनियर सॉफ्टबॉल के विजयी मेडलिस्ट खिलाड़ियों से मिलकर पूर्व मंत्री ने दी शुभकामनाएं
WhatsApp Channel Join Now
बीजापुर : नेशनल जूनियर सॉफ्टबॉल के विजयी मेडलिस्ट खिलाड़ियों से मिलकर पूर्व मंत्री ने दी शुभकामनाएं


बीजापुर, 29 फरवरी (हि.स.)। पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता महेश गागड़ा और भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार बीजापुर स्पोर्ट्स एकेडमी के खिलाड़ियों से आज गुरुवार को बीजापुर स्थित सांस्कृतिक मिनी ग्राउंड में मुलाकात कर 41वीं नेशनल जूनियर सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में विजयी मेडलिस्ट खिलाड़ियों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। स्पोर्ट्स एकेडमी के खिलाड़ियों ने पूर्व मंत्री महेश गागड़ा के सामने नया खेल ग्राउंड, खेल सामग्री की मांग रखी है, साथ ही पिछले पांच सालों में जिले के अधिकारी खिलाड़ियों को ध्यान नहीं देने और बाहर खेलने जाने पर फंड नहीं होने का हवाला देने की जानकारी से अवगत करवाया। जिस पर पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने जल्द खेल सामग्री देने का आश्चासन दिया है। इस दौरान युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य फूलचंद गागड़ा, भाजपा मीडिया प्रभारी सुरेश परतागिरी व हेड कोच सोपान कर्णेवार उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story