राज्य युवा आयोग के पूर्व सदस्य को एक वर्ष के लिए किया जिला बदर

WhatsApp Channel Join Now
राज्य युवा आयोग के पूर्व सदस्य को एक वर्ष के लिए किया जिला बदर


बीजापुर, 26 अक्टूबर(हि.स.)। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी राजेन्द्र कटारा ने राज्य युवा आयोग के पूर्व सदस्य अजय सिंह पर एक वर्ष के लिए जिला बदर का आदेश जारी कर दिया है।

अजय के विरुद्ध कई आपराधिक प्रकरण के मद्देनजर न्यायलय कलेक्टर में सुनवाई के बाद कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी ने आदेश जारी किया है। उल्लेखनीय हो कि कांग्रेस पीसीसी सदस्य रहे अजय सिंह को वर्तमान बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाने तथा लगातार बयान बाजी के मद्देनजर पहले पार्टी से निष्कासित किया जा चुका है। इसके अलावा राज्य युवा आयोग सदस्य के पद से भी हटाया जा चुका है। अब चुनाव आचार संहिता के बीच जिला बदर की कार्रवाई की गई है। अजय ने अपने विरुद्ध कार्रवाई को गलत ठहराते उच्च न्यायालय में फैसले को चुनौती देने की बात कही है। साथ ही फैसले को दुर्भावनापूर्ण ठहराते कलेक्टर पर विधायक के इशारे पर काम करने का आरोप भी लगाया है।

हिन्दुस्थान समाचार, राकेश पांडे

Share this story