अंबिकापुर : छत्तीसगढ़ उपभोक्ता परिषद के पूर्व सदस्य ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

अंबिकापुर : छत्तीसगढ़ उपभोक्ता परिषद के पूर्व सदस्य ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
WhatsApp Channel Join Now
अंबिकापुर : छत्तीसगढ़ उपभोक्ता परिषद के पूर्व सदस्य ने फांसी लगाकर की आत्महत्या


अंबिकापुर, 13 दिसंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ उपभोक्ता परिषद के पूर्व सदस्य एवं कारोबारी सुरेश अग्रवाल (64 वर्ष) ने बुधवार की सुबह घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व मंत्री अमरजीत भगत सहित भारी संख्या में लोग अस्पताल पहुंचकर परिवार वालों को सांत्वना दी।

सेठ बसंत लाल गली निवासी उनके पुत्र मुकेश गोयल से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को 7 बजे जब वह सोकर उठा तो मां दयावती ने पिता के दिखाई नहीं देने की बात कही, तब मुकेश ने आसपास खोजबीन की तो घर के नीचे तल के एक कमरे में पंखा लगाने वाले हुक में साड़ी के सहारे पिता को लटके पाया। मुकेश ने तुरंत आसपास के लोगों के द्वारा पुलिस को सूचना दी, उन्हें अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story