(अपडेट) रायपुर : पूर्व राज्यपाल रमेश बैस को मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष सहित भाजपा ने दी जन्मदिन की बधाई

WhatsApp Channel Join Now
(अपडेट) रायपुर : पूर्व राज्यपाल रमेश बैस को मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष सहित भाजपा ने दी जन्मदिन की बधाई


रायपुर, 2 अगस्त (हि.स.)। शहर जिला भाजपा अध्यक्ष जयंती पटेल के नेतृत्व में महाराष्ट्र के निवर्तमान राज्यपाल पूर्व लोकसभा सांसद रायपुर रमेश बैस को शुक्रवार को उनके जन्मदिवस पर बधाई देकर आशीर्वाद लिया गया। प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय , विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह प्रदेश महामंत्री संगठन पवन साय मंत्री टंकराम वर्मा, पूर्व मंत्री रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत सहित रायपुर शहर जिला के सभी वरिष्ठ नेता उनके निज निवास पहुंचे एवं उन्हें स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की मंगलकामनाएं दी।

वरिष्ठ भाजपा नेता और निवर्तमान राज्यपाल अपने निज निवास पर आत्मियजनों और शुभचिंतकों से अपने जन्मदिवस के अवसर पर भेंट मुलाकात कर बधाई ग्रहण कर रहे थे ।इसी कड़ी में भाजपा रायपुर शहर जिला की टीम उनके निवास पहुंची और उन्हें बधाई संदेश प्रेषित किया एवं उनका आशीर्वाद किया। आज श्री बैस के जन्मदिवस पर उनके शुभचिंतकों द्वारा बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ था।

इस अवसर पर देर शाम विधायक इंद्र कुमार साहू, मोतीलाल साहू, पुरंदर मिश्रा, गुरु खुशवंत साहब ,धर्मजीत सिंह, नंदे साहू ,भाजपा सह मीडिया प्रभारी अनुराग अग्रवाल,अशोक पांडेय,छगन मुंदरा ,अशोक बजाज,संदीप शर्मा,श्याम नारंग, भूपेंद्र सवन्नी ,शिवरतन शर्मा,सच्चिदानंद उपासने सहित प्रदेश एवं जिला, मंडल के वरिष्ठ पदाधिकारीगण जिला जनपंत के अध्यक्ष ,सदस्य, पार्षद,प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे ।

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा / चन्द्र नारायण शुक्ल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story