बस्तर संभाग के कद्दावर नेता रहे पूर्व वन मंत्री शिव नेताम का निधन

बस्तर संभाग के कद्दावर नेता रहे पूर्व वन मंत्री शिव नेताम का निधन
WhatsApp Channel Join Now


बस्तर संभाग के कद्दावर नेता रहे पूर्व वन मंत्री शिव नेताम का निधन


रायपुर, 15 जनवरी (हि.स.)। कांकेर जिला और बस्तर संभाग के कद्दावर नेता रहे पूर्व वन मंत्री शिव नेताम का राजधानी रायपुर के एक निजी अस्पताल में सोमवार शाम दुखद निधन हो गया

शिव नेताम को 26 दिसंबर को कांकेर के महुरबंदपारा निवास में हार्ट अटैक हुआ था जिसके बाद से रायपुर के एमएमआई अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। उन्हें मंगलवार को रायपुर से उनके गृह ग्राम बिरनपुर, जो कांकेर जिला में है ले जाया जाएगा और वहां अंतिम संस्कार किया जाएगा।

उन्होंने 1990 में केशकाल सीट से चुनाव लड़ा था। जहां इनको हार का सामना करना पड़ा था। 1993 में अविभाजित मध्य प्रदेश के कांकेर विधानसभा सीट से विधायक चुने गए थे। दिग्विजय सिंह की सरकार में वन मंत्री बनाए गए थे। हालांकि 1998 विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था । शिव नेताम पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविन्द नेताम के छोटे भाई थे।

हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story