पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को विधानसभा में पड़ा दिल का दौरा
रायपुर, 20 फ़रवरी (हि.स.)।पूर्व आबकारी मंत्री और सुकमा के कोंटा से कांग्रेस के विधायक कवासी लखमा को दिल का दौरा पड़ने के बाद रायपुर के एमएमआई अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जांच में पता चला कि कवासी लखमा को माइनर हार्ट अटैक है। उनका इलाज जारी है।
कवासी लखमा की तबीयत चिकित्सकों ने पहले से बेहतर बताई है। ज्ञात हो कि रायपुर में आज विधानसभा की कार्यवाही के बाद विधानसभा परिसर में दोपहर बाद नाश्ता करते समय उनकी तबीयत बिगड़ गई थी।तत्काल विधानसभा के चिकित्सकों की देखरेख में उन्हें रायपुर के एमएमआई अस्पताल में भर्ती कराया गया।मेडिकल चेकअप में पता चला कि कवासी लखमा को माइनर हार्ट अटैक हुआ है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ट्वीट कर कवासी लखमा के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि छत्तीसगढ़ विधानसभा के वरिष्ठ सदस्य, पूर्व मंत्री कवासी लखमा जी को हृदयाघात की दुःखद सूचना प्राप्त हो रही है।मैं प्रभु श्रीराम से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।
हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।