थाने में आत्महत्या मामले में परिजनाें से मिले पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, न्याय दिलाने दी सांत्वना

WhatsApp Channel Join Now
थाने में आत्महत्या मामले में परिजनाें से मिले पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, न्याय दिलाने दी सांत्वना


बलरामपुर, 28 अक्टूबर (हि.स.)। बलरामपुर कोतवाली थाना हाजत में आत्महत्या मामले में सोमवार को छत्तीसगढ़ के पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव मृतक के परिजनों से बलरामपुर मिलने पहुंचे। जिले के संतोषीनगर में मृतक के परिजनों से मिलकर पूरी घटनाक्रम समझे ओर न्याय दिलाने की सांत्वना दी।

मीडिया से वार्ता के दौरान टीएस सिंहदेव ने बताया कि इस घटना से पुलिस के ऊपर कई गंभीर सवाल खड़े हुए हैं। परिजनों ने सिलसिलेवार पूरी घटना मुझे बताई है। हम सरकार से इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग करते है। मृतक के बेटे को सरकारी नौकरी देनी चाहिए।

उल्लेखनीय है कि कोतवाली थाना हाजत में मौत का मामला अब सियासी मोड़ ले लिया है। सोमवार को छत्तीसगढ़ के पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव बलरामपुर पहुंचे। जहां उन्होंने परिजनों से मिलकर पूरा घटनाक्रम को समझा और न्याय दिलाने की सांत्वना दी। इससे पूर्व पीसीसी चीफ दीपक बैज भी परिजन से मिले जहां उन्होंने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा था।

हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story