रायपुर : कांग्रेस के पूर्व विधायकों ने राष्ट्रीय महासचिव से मुलाकात कर की शिकायत
रायपुर, 16 दिसंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के पूर्व विधायकों ने शनिवार को दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात की है। इस दौरान छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की करारी हार पर चर्चा की। वहीं पार्टी के कुछ बड़े नेताओं की शिकायत भी की गई है।
उल्लेखनीय है कि पूर्व विधायक विनय जयसवाल के घर शुक्रवार को पूर्व विधायकों ने बैठक की थी। इसके बाद आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करने दिल्ली पहुंचे हैं। वहीं अनुशासनहीनता बरतने पर पार्टी ने पूर्व विधायक विनय जयसवाल और बृहस्पत सिंह को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
पूर्व विधायक विनय जयसवाल ने कहा कि हमने अपनी बात रख दी है। वेणुगोपाल ने जिन 22 नेताओं की टिकट कटी थी, उनसे मुलाकात कर वन टू वन चर्चा करने की बात कही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।