पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश ने छेरछेरा मांगने पहुंचे दूधाधारी मठ, महंत ने दिया सवा लाख का चेक

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश ने छेरछेरा मांगने पहुंचे दूधाधारी मठ, महंत ने दिया सवा लाख का चेक
WhatsApp Channel Join Now
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश ने छेरछेरा मांगने पहुंचे दूधाधारी मठ, महंत ने दिया सवा लाख का चेक


रायपुर, 25 जनवरी (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुवार को छेरछेरा पुन्नी के अवसर पर छेरछेरा मांगने के लिए श्री दूधाधारी मठ रायपुर पहुंचे। यहां पीठाधीश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास महाराज ने अपने सहयोगियों सहित उनका बड़े ही आत्मीयता पूर्वक स्वागत किया। भूपेश ने सबसे पहले मठ मंदिर में भगवान हनुमान जी, श्री बालाजी, गौ माता एवं श्री स्वामी बलभद्र दास जी महाराज जी की समाधि स्थल सहित राम पंचायतन में पहुंचकर भगवान का दर्शन पूजन किया।

दूधाधारी मठ पीठाधीश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास महाराज ने मठ मंदिर ट्रस्ट की ओर से छेरछेरा पुन्नी के अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश को अन्न दान के साथ सवा लाख रुपये का चेक छेरछेरा के रूप में प्रदान किया। छेरछेरा पुन्नी के अवसर पर दूधाधारी मठ आगमन पर मठ-मंदिर प्रशासन की ओर से उनकाे शाल, श्रीफल, पुष्पमाला एवं पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। साथ ही कीर्तन मंडली के सदस्यों ने भजन कीर्तन करते हुए उनकी अगवानी की एवं मठ मंदिर के विद्यार्थियों ने स्वस्तिवाचन कर मंगल कामनाएं की।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश ने छेरछेरा त्योहार को छत्तीसगढ़ की संस्कृति के सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक महत्व का प्रतिपादन करते हुए कहा कि इस त्योहार से व्यक्ति के अहंकार का समन होता है। हमेशा मांगने वाला व्यक्ति देने वाले से छोटा होता है। व्यक्ति अपने अहंकार को त्याग कर मांगने के लिए जाता है, यह हमारी सनातन आध्यात्मिक परंपरा का अंग है।

दूधाधारी मठ पीठाधीश्वर राजेश्री महन्त रामसुंदर दास जी महाराज ने इस अवसर पर भूपेश को बधाई के साथ शुभकामनाएं दी और कहा कि आपने छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक परंपरा को आगे बढ़ने का कार्य किया है और इस परंपरा का अभी भी निर्वाह कर रहे हैं यह स्वागत के योग्य कदम है।

भूपेश बघेल के दूधाधारी मठ आगमन के अवसर पर मुख्यमंत्री के पूर्व सलाहकार प्रदीप शर्मा, गिरीश देवांगन, एजाज ढेबर, गिरीश दुबे, विनोद तिवारी, सन्नी अग्रवाल, सुशील आनंद शुक्ला, अजय तिवारी, विजय पाली, दाऊ मंगल विनोद अग्रवाल, राम छवि दास, सुखराम दास, हेमंत दुबे, राम तीरथ दास, सचिन शर्मा, सत्यनारायण नायक, ममता राय, लालू गोस्वामी, मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव सहित अनेक गणमान्य लोगों की उपस्थिति थी।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story