पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश सीईसी की बैठक में शामिल होने दिल्ली रवाना

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश सीईसी की बैठक में शामिल होने दिल्ली रवाना
WhatsApp Channel Join Now
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश सीईसी की बैठक में शामिल होने दिल्ली रवाना


रायपुर, 4 मार्च (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नई दिल्ली में आज सोमवार को होने वाली कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में शामिल होने दिल्ली रवाना हो गए हैं। स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक पार्टी हाईकमान और छत्तीसगढ़ के चुनाव प्रभारी, प्रदेश प्रभारी के साथ संभावित लोकसभा चुनाव उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा के बाद अंंतिम रूप दिया जाएगा।

दिल्ली रवाना होने से पहले सोमवार को माना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए बघेल ने कहा कि आज स्क्रीनिंग समिति की बैठक है और मैं समझता हूं कि यह स्क्रीनिंग समिति की आखिरी बैठक होगी। इसके बाद सीईसी में सारे नाम चले जाएंगे और बहुत जल्द उम्मीद है कि सीईसी में फैसला हो जाएगा।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले 27 जनवरी को छत्तीसगढ़ के लिए गठित स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक राजधानी में आयोजित की गई थी, जिसमें कमेटी की अध्यक्ष रजनी पाटिल, प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी सचिन पायलट व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज की मौजूदगी में 11 सीटों में छह सीटों पर नाम तय कर लिए गए हैं। रायपुर सहित अन्य पांच सीटों पर दो से तीन नामों का पैनल रखा गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story