पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश ने श्री शिव महापुराण कथा का किया रसपान
रायपुर, 1 जून (हि.स.)। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के अमलेश्वर में आयोजित श्री शिव महापुराण कथा सुनने शनिवार को छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और पाटन विधानसभा के विधायक भूपेश बघेल पहुंचे। उन्होंने कथा का रसपान करते हुए श्रद्धालुओं के साथ इस पावन अवसर का आनंद लिया। उन्होंने शिव महापुराण की महत्ता और इसकी शिक्षा पर अपने विचार व्यक्त किये।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि अमलेश्वर में शिव महापुराण कथा के आयोजन से अमलेश्वर की धारा पावन हो गई है और पंडित प्रदीप मिश्रा के मुखारविंद से निकलने वाले एक एक शब्द इस धारा में गूंजाईमान हो रहे हैं। उन्होंने शिव महापुराण कथा के आयोजन के लिए आयोजन समिति के तमाम सदस्यों को बधाई दी और दुर्ग जिले में इतने बड़े आयोजन के लिए उन्हें धन्यवाद दिया, इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री ने पंडित प्रदीप मिश्रा से आशीर्वाद भी प्राप्त किया।
हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल/गायत्री प्रसाद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।