पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश असम के वरिष्ठ पर्यवेक्षक बनाए गए

WhatsApp Channel Join Now
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश असम के वरिष्ठ पर्यवेक्षक बनाए गए


रायपुर, 08 जनवरी (हि.स.)। विधानसभा चुनाव 2026 के लिए कांग्रेस ने चार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में होने वाले चुनाव को लेकर पार्टी ने अपने सबसे भरोसेमंद और आक्रामक चेहरों को मैदान में उतार दिया है। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश काे असम का पर्यवेक्षक बनाया गया है।

कांग्रेस नेतृत्व ने भूपेश बघेल को असम विधानसभा चुनाव के लिए वरिष्ठ पर्यवेक्षक बनाकर साफ कर दिया है कि पार्टी इस बार पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी।

जिम्मेदारी मिलते ही भूपेश बघेल ने बुधवार की देर शाम काे सोशल मीडिया पर लिखा क‍ि असम में मिली इस जिम्मेदारी और भरोसे के लिए शीर्ष नेतृत्व का आभार… लड़ेंगे—जीतेंगे!

उल्‍लेखनीय है क‍ि साल 2026 में देश के चार राज्यों पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, असम और एक केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव होने हैं। इन राज्‍यों के चुनाव को देखते हुए कांग्रेस अपनी तैयारी शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल

Share this story