पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे धमतरी

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे धमतरी
WhatsApp Channel Join Now
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे धमतरी


धमतरी, 6 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छह जनवरी को शोक कार्यक्रम में शामिल होने धमतरी पहुंचे। इस दौरान उनसे मिलने के लिए बड़ी संख्या में कांग्रेसी भी उनके साथ थे। प्रदेश कांग्रेस कोषाध्यक्ष राम गोपाल अग्रवाल के बड़े भाई रामचरण अग्रवाल के निधन पर शोक संतप्त परिवार से मिलने धमतरी पहुंचे और उनके औद्योगिक वार्ड स्थित निवास में शोकाकुल अग्रवाल परिवार का ढांढस बंधाया। इस अवसर पर विधायक ओंकार साहू, महापौर विजय देवांगन, रायपुर के पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा, सिहावा के पूर्व विधायक डा लक्ष्मी ध्रुव, रायपुर नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे, सन्नी अग्रवाल, मोहन लालवानी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष निशु चंद्राकर, कांग्रेस नेता आनंद पवार, जिला पंचायत तारिणी नीलम चंद्राकर, आलोक जाधव, राजेश ठाकुर, आवेश हाशमी, सूर्याराव पवार, हरमिंदर छाबड़ा, राजेश ठाकुर, कृष्ण कुमार मरकाम, दीपक सोनकर, ईश्वर देवांगन समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story