विधायक बालेश्वर साहू काे राजनीतिक दुर्भावना से भेजा गया जेल : विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत

WhatsApp Channel Join Now
विधायक बालेश्वर साहू काे राजनीतिक दुर्भावना से भेजा गया जेल : विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत


कोरबा/जांजगीर, 12 जनवरी(हि. स.)। पूर्व छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष और वरिष्ठ कांग्रेस नेता चरणदास महंत ने आज साेमवार काे जांजगीर जिला जेल पहुंचकर जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू से मुलाकात की। मुलाकात के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए चरणदास महंत ने कहा कि बालेश्वर साहू एक सम्मानित जनप्रतिनिधि हैं, जिन्होंने हमेशा जनता के हित में कार्य किया है और उनकी छवि साफ-सुथरी रही है।

चरणदास महंत ने कहा कि इस पूरे मामले में जांच, फिंगरप्रिंट और अन्य सभी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी हैं, इसके बावजूद बालेश्वर साहू को गलत तरीके से जेल भेजा गया है। उन्होंने इस कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह पूरी तरह से न्यायसंगत नहीं है और इसमें राजनीतिक दुर्भावना साफ दिखाई देती है।

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि जो लोग बालेश्वर साहू पर सवाल उठा रहे हैं, उनकी खुद की आपराधिक प्रवृत्ति और पारिवारिक पृष्ठभूमि किसी से छिपी नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग नैतिक अधिकार खो चुके हैं और केवल राजनीतिक लाभ के लिए इस मामले को तूल दिया जा रहा है।

चरणदास महंत ने स्पष्ट किया कि यह मामला अब सेशन कोर्ट में जाएगा और यदि आवश्यकता पड़ी तो इसे हाईकोर्ट तक ले जाया जाएगा। उन्होंने भरोसा जताया कि न्यायपालिका पर उन्हें पूरा विश्वास है और अंततः सत्य की जीत होगी।

इस घटनाक्रम के बाद जैजैपुर क्षेत्र में विधायक बालेश्वर साहू के समर्थकों में भारी नाराजगी देखने को मिली है। समर्थकों का कहना है कि यह पूरी घटना एक सोची-समझी राजनीतिक साजिश का हिस्सा है, जिसके जरिए एक लोकप्रिय जनप्रतिनिधि को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

Share this story