बलौदाबाजार : दस्तावेज पुनर्निर्माण व पीड़ित राहत समिति का किया गया गठन, कलेक्टर ने जारी किया आदेश
बलौदाबाजार, 16 जून (हि.स.)। 10 जून 2024 को संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में हुई घटना के कारण हुई दस्तावेजी क्षति का आकलन कर दस्तावेज का पुनर्निर्माण करने दस्तावेज पुनर्निर्माण समिति एवं कार्यालय परिसर में हुई घटना के शिकार व्यक्तियों के लिए मनोचिकित्सा काउंसिलिंग एवं यथोचित उपचार सहायता एवं क्षतिपूर्ति का आकलन करने हेतु पीड़ित राहत समिति का गठन किया गया है। गठन संबधी आदेश आज रविवार को कलेक्टर दीपक सोनी ने जारी किया है।
दस्तावेज पुनर्निर्माण समिति संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में हुई घटना के कारण हुई दस्तावेजी क्षति का आकलन कर दस्तावेज का पुनर्निर्माण कर कलेक्टर को प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। उक्त समिति में रामरतन दुबे, डिप्टी कलेक्टर, उप संचालक, खनिज प्रसाधन,जिला आबकारी अधिकारी,जिला आयुर्वेद अधिकारी,जिला योजना एवं सांख्यिकीय अधिकारी,उप पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पेखन टोण्ड्रे, अधीक्षक भू अभिलेख शामिल है।
इसी तरह कार्यालय परिसर में हुई घटना के शिकार व्यक्तियों के लिए मनोचिकित्सा काउंसलिंग एवं यथोचित उपचार सहायता एवं क्षतिपूर्ति का आकलन करने हेतु पीड़ित राहत समिति का गठन किया गया है। जिसमें मुख्य कार्यापालन अधिकारी जिला पंचायत बलौदाबाजार, मिथलेश डोंडे, संयुक्त कलेक्टर,जिला कार्यकम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी,जिला आयुर्वेद अधिकारी, उप संचालक, समाज कल्याण शामिल है। उक्त समिति घटना से प्रभावित व्यक्तियों के समुचित उपचार की व्यवस्था करेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ गायत्री प्रसाद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।