सुरक्षा ऑडिट के लिए समिति का गठन

WhatsApp Channel Join Now
सुरक्षा ऑडिट के लिए समिति का गठन


रायगढ़, 23 अगस्त (हि.स.)।शासन के निर्देशानुसार निकाय क्षेत्रों में संचालित समस्त कोचिंग सेंटर, स्कूल, कॉलेज, हॉस्टल, हॉस्पिटल, मॉल सिनेमाघर, आदि सार्वजनिक एवं शैक्षणिक संस्थानों में सुरक्षा ऑडिट किया जाएगा इसके लिए निगम प्रशासन द्वारा आज समिति गठित की गई है।

समिति के सदस्यों में कार्यपालन अभियंता एवं भवन अधिकारी अमरेश कुमार लोहिया, राजस्व अधिकारी श्रीमती नीतू अग्रवाल, सहायक अभियंता एवं सहायक भवन अधिकारी सूरज देवांगन, उप अभियंता राजेश पंडा, उप अभियंता मुन्ना ओझा, राजस्व निरीक्षक हरिकेश्वर लकड़ा शामिल हैं। समिति के सभी सदस्यों को शासन के गाइडलाइन के अनुसार अग्नि शमन विभाग से समाजस्य स्थापित करते हुए समस्त कोचिंग सेंटर, स्कूल, कॉलेज, हॉस्टल, हॉस्पिटल, मॉल, सिनेमाघर आदि सार्वजनिक एवं शैक्षणिक संस्थाओं की सुरक्षा ऑडिट करने के निर्देश दिए गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / रघुवीर प्रधान / केशव केदारनाथ शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story