कांग्रेस गरीबों को राशन-आवास और बिजली, नल व गैस देने का करते हैं विरोध - केदार कश्यप

कांग्रेस गरीबों को राशन-आवास और बिजली, नल व गैस देने का करते हैं विरोध - केदार कश्यप
WhatsApp Channel Join Now
कांग्रेस गरीबों को राशन-आवास और बिजली, नल व गैस देने का करते हैं विरोध - केदार कश्यप


जगदलपुर, 28 अप्रैल (हि.स.)। वन मंत्री केदार कश्यप ने कांग्रेस की प्रेस वार्ता के संदर्भ में कहा कि, कांग्रेस के नेता केवल गरीबी पर झूठा भाषण देते है, एक तरफ 60 साल सत्ता में रहने के बावजूद गरीबों का भला नहीं कर पाए दूसरी तरफ गरीबों को राशन, आवास, नल गैस, बिजली, शौचालय मिलने पर विरोध करते है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने 10 वर्षो में पूरे हालात बदल दिए। गरीब अब स्वाभिमान से जीने लगा है, तो कांग्रेस को पीड़ा हो रही है।

श्री कश्यप ने कहा कि आजकल कांग्रेस के नेता सामाजिक न्याय की बाते करने लगे है। कांग्रेस एक तरफ ओबीसी और आदिवासियों का आरक्षण छीनने का षड्यंत्र रच रही है, जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार है, ऐसा किया भी गया है। क्या देश के आदिवासियों, ओबीसी, अनुसूचित जाति का आरक्षण छीन कर अल्पसंख्यकों को देना यही कांग्रेस का सामाजिक न्याय है। कांग्रेस देश के लोगो के अधिकार और संस्कृति दोनों छीनने की पूरी योजना बना चुकी है एक तरफ आरक्षण छीनना दूसरी तरफ धर्मांतरण करने वालों को संरक्षण देकर षडयंत्र कर रही है, जनता कांग्रेस के इस षडयंत्र का करारा जवाब देगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे/गायत्री

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story