दंतेवाड़ा : वन कर्मचारी, प्रबंधक संघ ने की विधायक से सौजन्य भेंट, समस्या से करवाया अवगत

दंतेवाड़ा : वन कर्मचारी, प्रबंधक संघ ने की विधायक से सौजन्य भेंट, समस्या से करवाया अवगत
WhatsApp Channel Join Now
दंतेवाड़ा : वन कर्मचारी, प्रबंधक संघ ने की विधायक से सौजन्य भेंट, समस्या से करवाया अवगत


दंतेवाड़ा, 17 दिसंबर (हि.स.)। वन कर्मचारी संघ दंतेवाड़ा के अध्यक्ष रामलाल नेताम के मार्गदर्शन में दंतेवाड़ा समस्त कर्मचारियों ने रविवार को दंतेवाड़ा विधानसभा के नव निर्वाचित विधायक चैतराम अटामी से सौजन्य मुलाकात कर कर्मचारी संगठनों ने संयुक्त रूप से अपनी समस्या से अवगत कराया। जिस पर दंतेवाड़ा विधायक ने सभी मांगों को जायज बताते हुए उन्हें मुख्यमंत्री के सामने रखने की बात कही है। इस दौरान छतीसगढ़ वन कर्मचारी संघ दंतेवाड़ा, छत्तीसगढ़ प्रबंधक संघ दंतेवाड़ा, वन कर्मचारी लिपिक संघ, समस्त वाहन संघ, अनियमित, संविदा, अर्दली, चौकीदार, दैनिक वेतनभोगी संघ संयुक्त रूप से उपस्थित रहे।

दंतेवाड़ा के नए विधायक चैतराम अटामी ने सम्सत कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सभी को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। किसी के भी साथ भेदभाव नहीं किया जाएगा। जैसे इस विधानसभा में प्रदेश के समस्त कर्मचारियों, कृषकों, व्यापारियों सहित सभी ने साथ दिया है और हम पर भरोसा दिखाया है। हमारी सरकार पूरी कोशिश करेगी किसी के साथ अन्याय न हो। सभी की जायज मांगो को समय पर पूर्ण करना ही हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि भाजपा का संकल्प है कि दंतेवाड़ा को पूर्ण रूप से भ्रष्टाचार मुक्त करना है। उन्होंने कहा कि आंवराभाटा रेल लाईन ब्रिज निर्माण, सरकारी भर्ती में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता, सभी सड़कों का मरम्मत, अच्छी स्वास्थ्य सुविधा, शिक्षा, गांव में बुनियादी सुविधाओं को दुरुस्त करना मेरा मुख्य उद्देश्य है।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story