वन विभाग कुम्हड़ाकोट के नेचर ट्रेल को हेल्थ पार्क के रूप में कर रहा विकसित
जगदलपुर, 12 मई (हि.स.)। जिला मुख्यालय के कुम्हड़ाकोट वन के 35 एकड़ इलाके में वन विभाग ने 1700 मीटर के नेचर ट्रेल को हेल्थ पार्क के रूप में विकसित करने की योजना को मूर्त रूप दिया जा रहा है। इस पार्क के अंदर लोगों के लिए कई तरह की सुविधाएं भी होंगी, पार्क के अंदर ही घूमने और व्यायाम करने के संसाधन होने से लोग सड़क पर घूमना बंद करेंगे और सड़क में टहलने के दौरान दुर्घटना के शिकार होने से बचेंगे। पार्क में नेचर ट्रेल और वॉटर स्ट्रक्चर 25 लाख की लागत से बनाई गई है, वर्ष 2025 से इसे लोगों के लिए खोल दिया जाएगा।
बस्तर डीएफओ उत्तम कुमार गुप्ता ने बताया कि ऐसी कई खबरें आ रही थी कि सड़क में टहलने निकले लोग दुर्घटना का शिकार हो गए इस पर विराम देने के लिए कुम्हाडाकोट के 35 एकड़ क्षेत्र में नेचर ट्रेल हेल्थ पार्क बनाने का फैसला लिया गया है, जो सुबह और शाम में पैदल चलने वालों के लिए खुलेगा। यहां बस्तरवासियों को हेल्थ के लिए एक पैकेज मिलेगा, जिसमें 1700 मीटर नेचर ट्रेल बन रहा है, जो नेचुरल मिट्टी मुरुम की सड़क है, जिसमें जॉगिंग, वाकिंग और साइकिलिंग भी कर सकते हैं. इसके अलावा वाटर स्टोरेज के लिए संरचना बनाई जा रही है। साथ ही योगा शेड और ओपन योगा चबूतरा भी बन रहा है। इसके साथ ही हाई क्वॉलिटी का ओपन जिम इस क्षेत्र में बनाया जा रहा है। इसके अलावे 10 हजार स्क्वेयर फिट में एक लॉन भी तैयार किया जा रहा है। इस क्षेत्र को सुरक्षित रखने के लिए चारों तरफ फेंसिंग होगी। ग्रीन बेल्ट तैयार किया जाएगा, ताकि बाहरी आवाज, गाड़ी की आवाज, प्रदूषण पार्क में नहीं आए। स्वास्थ्य प्रेमी को यह महसूस होगा कि वे जंगल के अंदर शांत क्षेत्र में हैं। केवल चिड़ियों की चहचहाट को सुन सकेंगे, वहीं इस पार्क में आने वाले लोगों के लिए एक कैंटीन की भी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। जिसके स्वास्थ्यवर्धक चीजों को लोगों को दिया जा सके।
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे / गेवेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।