नारायणपुर : वन विभाग ने कटाई के एक वर्ष बाद 35 नग सागौन डिपो पहुंचाया
नारायणपुर, 18 नवंबर (हि.स.)। जिले के सोनपुर परिक्षेत्र से वन मंडलाधिकारी ने आज शनिवार को 35 नग सागौन लट्ठे जब्त कर वन विभाग के डिपो पहुंचाया गया। वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 01 वर्ष पूर्व ग्राम सोनपुर निवासी ग्रामीण के पक्ष में मालिक मकबूजा प्रकरण बनाकर सागौन के वृक्ष की कटाई की अनुमति वन विभाग ने दिया था। दो सागौन के वृक्ष काटने के बाद वन कास्टगार में पहुंचाया गया था, इसके बाद एक वृक्ष को काटकर ग्राम सोनपुर में लाकर रखा गया था। वर्षों से पड़े सागौन के लट्ठे पर बाकायदा वन विभाग का हैमर लगा हुआ है, लेकिन एक वर्ष बाद भी वन विभाग द्वारा परिवहन नहीं किया। इसकी जानकारी वन मंडलाधिकारी नारायणपुर को मिलने पर उन्होंने मौके पर पहुंचकर सागौन के 35 लट्ठे जब्त किया एवं वन विभाग के कर्मचारियों की उदासीनता पर नाराजगी व्यक्त किया।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।