जगदलपुर : वन विभाग ने चित्रकोट वन परिक्षेत्र से एक तेंदुआ शावक पकड़ा
जगदलपुर, 10 नवंबर (हि.स.)। बस्तर जिले के चित्रकोट वन परिक्षेत्र में वन विभाग ने करीब एक वर्ष के तेंदुआ शावक को पकड़ा है। मादा तेंदुआ के साथ उसका शावक पिछले 02 दिनों से इलाके के एक किसान के घर में मुर्गी का शिकार कर रहा था। वन विभाग ने मादा तेंदुआ को पकड़ने के लिए जाल बिछाया था, जिसमें मादा तेंदुआ का शावक फंस गया। वन विभाग ने तेंदुआ शावक को घने जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया है।
वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार चित्रकोट वन परिक्षेत्र के साकरगांव के सरपंच सकरु की बाड़ी में पिछले कुछ दिनों से तेंदुआ मुर्गियों का शिकार कर रहा था। जिसकी जानकारी वन विभाग को मिली थी। फिर वन विभाग ने सकरू की बाड़ी में एक दिन पहले देसी फंदा लगाया। जब गुरुवार की रात मादा तेंदुआ और शावक फिर से मुर्गियों का शिकार करने पहुंचे तो फंदे में फंस गए। मादा तेंदुआ किसी तरह से फंदे से निकलकर जंगल की तरफ चली गई, जबकि शावक वहीं फंसा रहा। शुक्रवार सुबह वन विभाग को इसकी जानकारी दी गई, जिसके बाद वन विभाग के कर्मचारी पहुंचे और शावक को पकड़कर उसे कहीं दूर जंगल में छोड़ दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।