विश्वकर्मा योजना के क्रियान्वयन के लिए महिलाओं को जोड़़कर कर योजना का देवें लाभ - कलेक्टर
जगदलपुर 16 जनवरी (हि.स.)। कलेक्टर विजय दयाराम ने कहा कि विश्वकर्मा योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु स्व सहायता समूह, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की महिलाओं के साथ-साथ अधिक से अधिक महिलाओं को जोड़़कर कर योजना का लाभ दिया जाए। मंगलवार को जिला कार्यालय में आयोजित समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने उक्त निर्देश दिए। उन्होंने विकसित विकसित भारत संकल्प यात्रा के रूट चार्ट के आधार पर शिविर का आयोजन करने के साथ-साथ संकल्प यात्रा शिविर के ऑनलाइन डाटा को अद्यतन करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने जिला खनिज न्यास संस्थान के मद से स्वीकृत कार्य, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा के समन्वय से आंगनबाड़ी व पीडीएस दुकानों को जल्द पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। सामाजिक सहायता कार्यक्रम-संचालित पेशंन कार्ययोजना के लिए आवश्यक दस्तावेजों को भरवाकर योजनाओं का लाभ हितग्राही को देने की कार्यवाही करें। समय-सीमा के प्रकरण पर चर्चाकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में गणतंत्र दिवस के लिए विभागीय झांकियों की थीम पर चर्चा किया। साथ ही एक दिया प्रभु राम के नाम दीपोत्सव के संबंध में चर्चाकर किया गया।
निगम आयुक्त हरेश मंडावी ने बताया कि दीपोत्सव हेतु दलपत सागर के मुख्य गेट, नगरगुड़ी के पास तथा 10 एसएलआरएम सेंटर दीया कलेक्शन बनाया गया है। कलेक्टर ने अन्य विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा किए। साथ ही विभागों के द्वारा बकाया बिजली बिल की राशि को जमा करने के निर्देश दिए। बैठक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा फाइलेरिया नियंत्रण 10 फरवरी से आयोजन करने की जानकारी दी। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ प्रकाश सर्वे, वन मंडलाधिकारी उत्तम गुप्ता, अपर कलेक्टर सीपी बघेल सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।