फूड प्रोसेस राइस मिल में लगी आग,लाखों का नुकसान
दुर्ग/रायपुर, 17 सितंबर (हि.स.)। दुर्ग जिले के जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र में स्थित नमन फूड प्रोसेस राइस मिल में आज मंगलवार सुबह आग लग गई। कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। राइस मिल में आग लगने से वहां रखा धान, बारदाने और भूसी जलकर खाक हो गई है। राइस मिल मालिक को लाखों के नुकसान की आशंका है।
जिला अग्निशमन विभाग के कमांडेंट नागेंद्र सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह आग की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड को मौके के लिए रवाना किया। 25 से ज्यादा फायर फाइटर आग बुझाने के लिए पहंचे। फायर ब्रिगेड की पांच से ज्यादा गाड़ियों से राइस मिल में लगी आग को बुझाने का काम शुरू हुआ। आग काफी तेजी से फैलते हुए पूरे राइस मिल में फैल चुकी थी। कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
राइस मिल में आग कैसे लगी इसका कारण फिलहाल पता नहीं चल सका है.लेकिन आशंका जताई जा रही है कि राइस मिल में आग शॉर्ट सर्किट से आग लगी है।जेवरा सिरसा पुलिस आग लगने के कारणों की पड़ताल कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।