खाद्य मंत्री ने शिकायतों के निदान के लिए किया अधिकारियों को निर्देशित

खाद्य मंत्री ने शिकायतों के निदान के लिए किया अधिकारियों को निर्देशित
WhatsApp Channel Join Now
खाद्य मंत्री ने शिकायतों के निदान के लिए किया अधिकारियों को निर्देशित


रायपुर, 29 फ़रवरी (हि.स.)। जनता की शिकायतों के लिए प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा संचालित की जा रही है। सहायता केंद्र में गुरुवार को खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल एवं प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी ने जनता की समस्याओं और शिकायतों को सुना। इस दौरान खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल ने जनता की समस्याओं के निदान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि जनता को किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो इसके लिए भाजपा की सरकार प्रतिबद्ध है। भाजपा जन सेवा को प्रभु सेवा मानकर कार्य करती है और जनता को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो इस पर भी विशेष ध्यान रखती है।

सहायता केंद्र में महासमुंद से आए किसानों ने बे-मौसम बारिश एवं ओला वृष्टि से हुई फसलों की समस्या से अवगत कराया। इसके निदान के लिए राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इसके साथ ही बालोद में राशन दुकान में राशन आवंटन में की गई गड़बड़ी को लेकर भी शिकायत की गई। इसके अलावा जनता ने समस्या निवारण केंद्र में अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान मंत्री दयाल दास बघेल ने संबंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए इस पर उचित पहल करने के निर्देश दिया।

हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story