छत्तीसगढ़ में कई जगहों में बारिश ,खाद्य मंत्री धान खरीद केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे

छत्तीसगढ़ में कई जगहों में बारिश ,खाद्य मंत्री धान खरीद केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे
WhatsApp Channel Join Now
छत्तीसगढ़ में कई जगहों में बारिश ,खाद्य मंत्री धान खरीद केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे


रायपुर, 28 नवंबर (हि.स.)।छत्तीसगढ़ में अचानक बदले मौसम से किसानों की चिंता बढ़ गई है। प्रदेश में चल रही धान खरीद की सुरक्षा के लिए शासन-प्रशासन तैयारियों में जुट गया है।मंगलवार को खाद्य मंत्री अमरजीत भगत धान खरीद केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा के मद्देनजर दिशा निर्देश दिए ।छत्तीसगढ़ में आज एकाएक मौसम का मिजाज बदल गया है । यहां राजधानी रायपुर से लेकर न्यायधानी बिलासपुर और अंबिकापुर तक बादल छाए हुए हैं और कई जगहों पर हल्की बारिश शुरू हो गई है।

रायपुर में मंगलवार सुबह से ही बादल छाए रहे वहीं दोपहर 3 बजे हल्की बारिश शुरू हुई, जिसके कारण तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई। बिलासपुर में भी मौसम का मिजाज बदला हुआ है, यहां पर अलग- अलग इलाको में हल्की बारिश हो रही है, बदली और बारिश से तापमान में गिरावट देखने को मिला है, ठंड के साथ ठिठुरन भी बढ़ी हुई है।

खाद्य मंत्री अमरजीत भगत रायपुर के मंदिर हसौद धान खरीद केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे।मंत्री भगत ने धान की सुरक्षा के मद्देनजर दिशा निर्देश दिए। इस दौरान खाद्य मंत्री भगत ने बताया कि धान मंडी में फिलहाल आवक कम है।पिछले साल की तुलना में किसान धान खरीद केंद्र में बहुत कम पहुंचे रहे हैं। किसानों को 3200 रुपया और कर्ज माफी का इंतज़ार है।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में बदली के साथ सुबह से रुक- रुक कर हल्की बारिश हो रही है। जिससे तापमान में गिरावट आ गया है। तापमान 22 डिग्री तक पहुंच गया है। वहीं बदली और बारिश के कारण ठिठुरन भी बढ़ गई है। बदले मौसम का असर फसलों पर भी पड़ रहा है। कटे हुए फसलों के इससे नुकसान की आशंका जताई जा रही है। मौसम विभाग ने आने वाले एक दो दिन बादल छाए रहने की संभावना जताई है।

सरगुजा में भी मौसम का मिजाज बदल गया है, यहां पर अलग अलग इलाकों में हल्की बारिश हो रही है। दिनभर बादल छाए रहने के कारण यहां पर ठिठुरन बढ़ गई है।

हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story