बेमेतरा : खाद्य मंत्री ने क्रिकेट विजेता टीम को सौपी ट्राफ़ी
बेमेतरा, 25 फ़रवरी (हि.स.)। बेमेतरा ज़िले के विकासखंड नवागढ़ में हौंडा कप 2024 राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप खाद्य मंत्री दयालदास बघेल में शामिल हुए। उन्होंने विजेता टीम को ट्राफ़ी सौपी। खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। मंत्री ने बल्ले से हाथ आज़माया।फाइनल मैच रविवार को नवागढ़ व बेमेतरा के बीच हुआ। बेमेतरा की टीम विजयी हुई, नवागढ़ की टीम उप विजेता रही।
खाद्य मंत्री बघेल ने कहा हार जीत जीवन का हिस्सा है। आज यह टीम जीती क्योंकि उन्होंने हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन किया। वहीं दूसरी टीम के खिलाड़ी जीती टीम के खिलाड़ियों से सीखले और अगली बार इस बार की गलती ना दोहरायें तो उनकी टीम की जीत भी निश्चित होगी। आज खेला गया क्रिकेट मैच पूरी टीम भावना के साथ खेला गया। उन्होंने दोनों टीम को बहुत बहुत बधाई दी एवं खिलाड़ियों के उज्जवल भाविष्य की कामना करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी।
हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।