जगदलपुर : पीसीसी अध्यक्ष व सांसद दीपक बैज की वाहन से फॉलो वाहन टकराई
जगदलपुर, 16 मार्च (हि.स.)। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व सांसद दीपक बैज आज शनिवार को बस्तर से रायपुर के लिए निकले थे। इसी दौरान कोंडागांव से पहले भूमका नाला के पास सामने से आ रही ट्रक को देखते हुए उनकी गाड़ी धीमी होने पर पीछे से आ रही कोंडागांव की फॉलो वाहन ने अनियंत्रित होकर दीपक बैज के वाहन को पीछे से ठोकर मार दी। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। उल्लेखनीय है कि बस्तर सांसद दीपक बैज को जेड श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।