बीजापुर : उड़नदस्ता की टीम ने सनराईज लॉज से नगद दो लाख रुपये किया बरामद

WhatsApp Channel Join Now
बीजापुर : उड़नदस्ता की टीम ने सनराईज लॉज से नगद दो लाख रुपये किया बरामद


बीजापुर, 29 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के थाना बीजापुर क्षेत्र अंतर्गत सनराईज लॉज के रूम नम्बर 104 में जांच के दौरान उड़नदस्ता की टीम ने अमरजीत सिंह सलूजा पिता सुहिन्दर सिंह सलूजा निवासी गोविन्द नगर रायपुर एवं भास्कर मुदलियार पिता स्व. एल सिंह मुदलियार निवासी वैशाली नगर भिलाई के कब्जे से बैग में 500-500 रुपये के 400 नोट कुल दो लाख रुपये नगद बरामद किया गया।

उड़नदस्ता टीम प्रभारी द्वारा बरामद रकम के सबंध में वैध दस्तावेज एवं रकम के स्रोत के सबंध में दस्तावेज मांगे जाने पर किसी भी प्रकार के दस्तावेज उपलब्ध कराने में विफल रहें। उडऩदस्ता टीम प्रभारी हेमलता सलाम नायब तहसीलदार बीजापुर द्वारा मौके पर पंचनामा तैयार कर नगद रकम जब्त करते हुए थाना बीजापुर के सुपुर्द किया गया है। थाना बीजापुर द्वारा बरामद रकम के सबंध में वैध दस्तावेज नहीं होने से अपराध से संबंधित होने की आशंका पर धारा 102 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत बरामद नगद रकम दो लाख रुपये जब्त कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story