विधानसभा परिसर स्थित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर की पुष्पांजलि अर्पित
रायपुर, 12 जनवरी (हि.स.)। स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर छत्तीसगढ़ विधानसभा परिसर में प्रतिष्ठापित स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर शुक्रवार को विधानसभा सचिव दिनेश शर्मा ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। इस अवसर पर विधान सभा सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी स्वामी विवेकानंद जी को उनकी जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें स्मरण किया।
हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।