बाढ़ से ग्राम पंचायत रिसगांव का कई गांवों से टूटा संपर्क
धमतरी, 8 सितंबर (हि.स.)। नदी में बाढ़ आने से वनांचल में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सीतानदी समेत रिसगांव क्षेत्र में अधिक बारिश से बाढ़ की स्थिति है। ग्राम पंचायत रिसगांव टापू बन गया है। ग्राम पंचायत मुख्यालय से कई गांवों का संपर्क टूट गया है, इससे ग्रामीणों की दिक्कतें बढ़ गई है। सीतानदी में आई बाढ़ से 102 एंबुलेंस समेत कई वाहन घंटों फंसे रहे। कई लोग जान जोखिम में डालकर नदी पार करते भी रहे। पानी उतरने के बाद वाहन चालकों ने राहत की सांस ली है।
नगरी ब्लाॅक के वनांचल क्षेत्र ग्राम पंचायत रिसगांव व आश्रित गांव इन दिनों अधिक बारिश के चलते टापू बन गया है और कई गांवों से संपर्क टूट चुका है। आठ सितंबर को सीतानदी, खल्लारी नदी, रिसगांव व सोंढूर नदी में झमाझम बारिश होने से फिर बाढ़ आ गई है। बाढ़ के चलते दोनों ओर से आने वाले लोग बाढ़ में फंसे रहे। लोगों को सीतानदी से बरसाती पानी ढहने का इंतजार रहा। घंटों इंतजार के बाद पानी ढहा और लोगों समेत वाहनों की आवाजाही शुरू हुई, इसके बाद ही लोगों ने राहत की सांस ली। इस क्षेत्र में कई छोटे रपटा व बांध है, जहां कम बारिश में भी बाढ़ की स्थिति बन जाती है। बारिश के चार माह तक ग्रामीणों को भारी परेशानी होती है।
बाढ़ से बचने के लिए रिसगांव क्षेत्र के कई ग्रामीण 40 किलोमीटर की दूरी तय कर गरियाबंद जिला होते हुए 80 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद घर पहुंचते हैं। यही नहीं गरियाबंद क्षेत्र के शुक्लाभाटा नदी में यदि बाढ आ जाए तो ग्रामीणो को आसपास के गांव मे शरण लेकर रात गुजारना पडता है। ग्राणीणों ने सोंढूर नदी में सेतू निर्माण करने की मांग सालों से कर रहे हैं, लेकिन शासन गंभीर नहीं है। इसका खामियाजा क्षेत्र के ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। रविवार को बोरई मार्ग में सीतानदी में जब बाढ़ आई, तो मार्ग पूरी तरह जलमग्न हो गया। कई वाहन फंसे रहे। बाढ़ में 102 एंबुलेंस भी फंसे रहे, हालांकि इस एंबुलेंस में कोई मरीज नहीं था। वहीं वनांचल के टाईगर रिजर्व रिसगांव का भी ब्लाक मुख्यालय से संपर्क टूट गया था। सोंन्ढूर नदी में बाढ के चलते ग्राम पंचायत का आश्रित ग्राम से भी संपर्क टूटा रहा। खल्लारी नदी में बाढ के चलते खल्लारी थाना कैम्प का खल्लारी गांव से ही संपर्क टूट गया था। सीआरपीएफ, पुलिस जवानों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।