जगदलपुर से उड़ान सेवा अब हफ्ते में सिर्फ चार दिन मिलेगी
जगदलपुर, 28 अक्टूबर (हि.स.)। बस्तर जिले में चल रही एकमात्र उड़ान योजना के तहत जगदलपुर से रायपुर और हैदराबाद के बीच उड़ान भरने वाली एयरलाइन अब सिर्फ हफ्ते में चार दिन ही अपनी सेवाएं देगी। रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम की अवधि 20 सितंबर को समाप्त होने से विमान सेवा में मिल रही रियायत के खत्म होने से टिकटों की दर दुगनी हो गई है, जिससे हवाई यात्रा करने वालों की संख्या में कमी होने के कारण एयरलाइन हफ्ते में चार दिन सेवा देने का निर्णय लिया गया। साथ ही यह भी चर्चा चल रही हैं कि आने वाले समय में एयरलाइन अपनी सेवा समाप्त कर यहां से जाने की तैयारी कर रहा है।
उल्लेखनीय है कि 20 सितंबर 2020 से जगदलपुर से यात्री विमान सेवा शुरू हुई थी, उस समय जगदलपुर को रिजिनल कनेक्टिविटी स्कीम आरसीएस में शामिल किया गया था, जिसका फायदा लोगों को टिकटों में 50 प्रतिशत तक रियायत मिल रही थी, तीन वर्ष तक चली इस योजना की मियाद इस वर्ष 20 सितंबर को खत्म हो गई ऐसे में टिकटो पर मिलने वाली रियायत भी खत्म कर दी गई है। यात्री विमान सेवा में रविवार से विंटर शेड्यूल की शुरुआत के साथ ही यात्री विमान सेवा की समय सारणी में भी बदलाव होगा।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।