कोरबा: तालाब में डूबने से पांच वर्षीय मासूम की मौत, परिवार में दौड़ी शोक की लहर,खेल खेल में हुआ हादसा
कोरबा, 19 जुलाई (हि.स.)। कोरबा के कोरकोमा गांव में खेल खेल में एक पांच वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गई। बच्चा अपने एक अन्य साथी के साथ खेलते खेलते गांव के तालाब के पास पहुंच गया, जहां डूबने से उसकी मौत हो गई। मासूम की मौत से पूरा परिवार सदमें में है। मर्ग पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर पुलिस ने लाश परिजनों को सौंप दिया है।
कोरबा में रजगामार चौकी अंतर्गत कोरकोमा गांच में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई। तालाब में डूबने से पांच वर्षीय मासूम बच्चे का अंत हो गया। मृत बच्चे का नाम आयुष्मान महंत था। बताया जा रहा है कि मृत बालक अपने साथी के साथ खेलते-खेलते गांव के तालाब के पास पहुंच गया। खेल-खेल में वह कब पानी में डूब गया, किसी को पता नहीं चला। साथी ने बच्चे के पिता को जानकारी दी, पिता जब मौके पर पहुंचा तब बालक की मौत हो गई थी।
मासूम बच्चे की मौत होने से पूरे परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। बहरहाल पुलिस ने मर्ग पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर ली है। शव पाेस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी / चन्द्र नारायण शुक्ल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।