रायगढ़ : संदिग्ध अवस्था में पकड़ी गई पांच महिलाएं और एक व्यक्ति

रायगढ़ : संदिग्ध अवस्था में पकड़ी गई पांच महिलाएं और एक व्यक्ति
WhatsApp Channel Join Now
रायगढ़ : संदिग्ध अवस्था में पकड़ी गई पांच महिलाएं और एक व्यक्ति


रायगढ़, 27 नवंबर (हि.स.)। जिले के खरसिया थानांतर्गत ग्राम तेलोकोट में पुलिस द्वारा पांच महिला व एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में गिरफ्तार किया गया है। सभी संदिग्धों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए साेमवार को एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया।

सोमवार दोपहर थाना प्रभारी खरसिया निरीक्षक राकेश मिश्रा को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम तेलीकोट में कुछ लड़के-लड़कियां इकट्ठे देखे गए हैं, जिनकी गतिविधियां उचित नहीं है। थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार एवं एसडीओपी खरसिया प्रभात पटेल को मुखबिर सूचना से अवगत कराकर उनके मार्गदर्शन पर तत्काल थाना एवं चौकी की स्मॉल टीम के साथ ग्राम तेलीकोट में मुखबिर के बताए स्थान पर रेड कार्रवाई किया गया, जहां पांच महिलाएं (खरसिया, रायगढ़, अंबिकापुर और जशपुर की) और एक व्यक्ति- श्याम कुमार वर्मा 56 साल निवासी पुरानी बस्ती खरसिया संदिग्ध अवस्था में मिले, जिनसे पूछताछ पर मामला संदिग्ध प्रतीत होने पर थाना प्रभारी खरसिया द्वारा महिलाओं एवं पकड़े गए व्यक्ति को थाने लाया गया जिन पर प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई कर एसडीएम न्यायालय पेश किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार /रघुवीर प्रधान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story