राशन घोटाले की जांच के लिए सदन की पांच सदस्यीय समिति गठित
रायपुर, 31 मई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. रमन सिंह के आदेश पर विधानसभा सचिव ने कांग्रेस के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के मंत्रित्व काल में राशन घोटाले के लिए विधानसभा समिति की घोषणा कर दी है। पांच सदस्यों की समिति के सभापति पूर्व खाद्य मंत्री पुन्नू लाल मोहिले को बनाया गया है। समिति में दो अन्य मंत्री राजेश मूणत और विक्रम उसेंडी को रखा गया है। कांग्रेस के लखेश्वर बघेल और संगीता सिन्हा भी जांच समिति में है। समिति के सचिव दिनेश शर्मा, विधानसभा सचिव रहेंगे।
विधानसभा सचिव दिनेश शर्मा ने गुरुवार देर शाम पत्र जारी करते हुए समिति की प्रथम बैठक के लिए सभापति से अनुमति मांगी है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि फरवरी मार्च 2024 के सत्र में 6 फरवरी को पीडीएस के तहत संचालित दुकानों की जांच विषय पर चर्चा हेतु सदन की समिति गठित की गई है। समिति की प्रथम बैठक कर जांच के बिंदु तय किया जाना है। सचिव ने सभापति पुन्नू लाल मोहिले से समित की प्रथम बैठक के लिए तिथि व समय तय करने का आग्रह किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल/गायत्री प्रसाद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।