आंख में मिर्ची पाउडर फेंककर लूटा पांच लाख, आरोपित डेढ़ साल बाद गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
आंख में मिर्ची पाउडर फेंककर लूटा पांच लाख, आरोपित डेढ़ साल बाद गिरफ्तार


धमतरी, 29 अगस्त (हि.स.)। आंख में मिर्ची पाउडर फेंक कर लाखों रुपये की लूट करने वाले धमतरी के दो आरोपितों को जिला पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपित लंबे समय से घटना को अंजाम देने के बाद गायब हो गए थे। घटना के डेढ़ साल बाद दोनों आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी बालक राम साहू पुत्र स्वर्गीय सुखराम साहू 58 वर्ष निवासी कलारतराई ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह तरसीवां के एक राईसमिल में मुंशी का कार्य करता है। 25 जनवरी 2023 को धान दलाली का पांच लाख 13 हजार रुपये को काले रंग के बैग में अपने स्कूटी के डिक्की के अंदर रखकर अकेले ग्राम कलारतराई जा रहा था। इस दौरान ग्राम अमेठी मैदान के पास रात्रि करीब 10:45 बजे दो लड़के मोटर साइकिल से उनके पास आकर चलती मोटर साइकिल से उसके आंख में मिर्ची पाउडर फेंक कर एक युवक ने प्रार्थी के सिर पर लकड़ी के डंडे से वार कर दिया। दूसरे युवक ने स्कूटी की चाबी छीनकर स्कूटी के डिग्गी के अन्दर रखे काला बैग से पांच लाख 13 हजार रुपये को निकालकर अपने बाइक से धमतरी की ओर भाग निकले।

घटना की रिपोर्ट पर अर्जुनी पुलिस ने अज्ञात आरोपितों के खिलाफ जुर्म दर्जकर पतासाजी में जुटी हुई थी। विवेचना के दौरान तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबिर के माध्यम से आरोपितों के संबंध में पतासाजी की जा रही थी। तभी मुखबिर से आरोपितों के संबंध में सूचना प्राप्त होने पर आरोपित अंकित पंसारी एवं मंयक सोनी को तत्काल हिरासत में लेकर प्रार्थी से पहचान कराया गया। दोनों को कार्यपालिक मजिस्ट्रेट धमतरी के समक्ष पहचान किया गया। आरोपितों ने पुलिस को बताया कि लूट की राशि ढाई लाख रुपये मंयक सोनी तथा दो लाख 63 हजार रुपये अंकित पंसारी को रखना व शेष पैसा खर्च हो जाना बताया। पुलिस ने आरोपित अंकित पंसारी के द्वारा लूट में उपयोग किये गये बाइक को जब्त किया। वहीं आरोपित अंकित पंसारी के द्वारा प्रार्थी के सिर पर डंडे से मारकर चोट पहुंचाया गया एवं आरोपी द्वारा जानबूझ कर साक्ष्य छुपाया गया। आरोपितों के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से आरोपित अंकित पंसारी एवं मंयक सोनी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

गिरफ्तार आरोपितों में अंकित पंसारी 26 वर्ष निवासी बनियापारा धमतरी तथा मंयक सोनी 26 वर्ष निवासी डंगनिया बम्बलेश्वरी मंदिर के पीछे रायपुर थाना डीडीनगर रायपुर निवासी है। आरोपितों को पकड़ने में थाना प्रभारी अर्जुनी निरीक्षक सन्नी दुबे, सउनि उत्तम निषाद, प्रआर दिनेश तुरकाने, आरक्षक कुलदीप राजपूत, साजिद खान, जितेन्द्र नेताम, खेमू हिरवानी सायबर से आरक्षक विकास दिवेदी, दीपक साहू, योगेश ध्रुव, देवेन्द्र साहू का विशेष योगदान रहा।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story