अवैध शराब बेचने वाले पांच आरोपित पकड़ाए
धमतरी, 4 अप्रैल (हि.स.)। साइबर टीम ने कोतवाली, कुरुद, सिहावा, नगरी क्षेत्रों में अवैध शराब बेचने वाले पांच आरोपितों को पकड़ा। 46 पौवा देशी शराब एवं 7.5 लीटर कच्ची महुआ शराब, प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त किया गया। आरोपित लीलेश कुमार बया 35 वर्ष निवासी धमतरी एवं नंदलाल ध्रुव 19 वर्ष निवासी धमतरी द्वारा मोटरसाइकिल में अवैध रूप से शराब बिक्री करते नहर पार देशी शराब दुकान के पास पकड़े गये। दोनों आरोपितों के कब्जे से 22 पौवा देशी प्लेन शराब एवं 18 पौवा देशी मशाला शराब जब्त किया। थाना कुरूद द्वारा आरोपित राजकुमार बारले 25 वर्ष निवासी मोंगरा रोड कुरूद को मोंगरा रोड कुरूद में अवैध रूप से शराब बिक्री करते पकड़ा गया। आरोपित के पास से 16 पौवा देशी प्लेन शराब जब्त किया। आरोपित पदमा लहरे 28 वर्ष निवासी नगरी को नगरी में अवैध रूप से अवैध कच्ची महुआ शराब बिक्री करते पकड़ी गई। आरोपियां के पास से 3.5 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त कर थाना नगरी में आरोपित के विरूद्ध धारा 34 (।) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। थाना सिहावा द्वारा आरोपित प्रेमसागर नांगवशी 34 वर्ष निवासी घठुला थाना सिहावा द्वारा अवैध रुप से कच्ची महुआ शराब बिक्री करते पकड़ा गया। आरोपित के कब्जे चार लीटर महुआ शराब जब्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना सिहावा में धारा 34 (1) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।