जांजगीर: आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत पीठासीन अधिकारियों व मतदान दल का प्रथम प्रशिक्षण संपन्न

जांजगीर: आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत पीठासीन अधिकारियों व मतदान दल का प्रथम प्रशिक्षण संपन्न
WhatsApp Channel Join Now
जांजगीर: आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत पीठासीन अधिकारियों व मतदान दल का प्रथम प्रशिक्षण संपन्न


जांजगीर: आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत पीठासीन अधिकारियों व मतदान दल का प्रथम प्रशिक्षण संपन्न


































कोरबा/जांजगीर-चांपा 04 अप्रैल (हि . स.)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा के निर्देशन में आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान दल का प्रथम प्रशिक्षण 01 से 04 अप्रैल तक आयोजित किया गया। इसी तारतम्य में यह प्रशिक्षण स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बलौदा, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जांजगीर क्रमांक 01, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पामगढ़, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय अकलतरा एवं स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सारागांव में आयोजित किया गया।

प्रशिक्षण में सभी प्रशिक्षणार्थियों को ईवीएम और वीवीपैट, बैलेट यूनिट मशीन की गतिविधियों को संचालित कराया गया। लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत मतदान दलों को प्रोजेक्टर के माध्यम से व्यवस्थित तरीके से प्रशिक्षण दिया गया। मतदान सामग्री, ईवीएम, मतदाता सूची, मतदान केन्द्र से संबंधित आवश्यक तैयारी, मॉकपॉल, सीआरसी करना, मशीन सील करना एवं क्लोज करना तथा पत्रक पर हस्ताक्षर करने सहित बारीकी से प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कलेक्टर सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारियों ने मतदान दल प्रशिक्षण का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही सभी प्रशिक्षण केन्द्रो में शत प्रतिशत मतदान हेतु शपथ भी दिलाई जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story