भिलाई : प्रथम क्षेत्रीय टैक्स कॉन्क्लेव का हुआ आयोजन

भिलाई : प्रथम क्षेत्रीय टैक्स कॉन्क्लेव का हुआ आयोजन
WhatsApp Channel Join Now
भिलाई : प्रथम क्षेत्रीय टैक्स कॉन्क्लेव का हुआ आयोजन


भिलाई, 26 नवंबर (हि.स.)। प्रथम क्षेत्रीय टैक्स कॉन्क्लेव का आयोजन इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (पश्चिमी क्षेत्र) द्वारा भिलाई चैप्टर ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स के सहयोग से किया गया। यह भव्य कार्यक्रम रविवार सुबह 9:30 बजे से शाम 6 बजे तक भिलाई निवास एमपी हॉल, सिविक सेंटर, भिलाई में आयोजित किया गया था।

इस अवसर पर भिलाई स्टील प्लांट के प्रभारी निदेशक अनिर्बान दासगुप्ता मुख्य अतिथि, भिलाई स्टील प्लांट के ईडी (एफएंडए) डॉ. एके पांडा विशेष अतिथि, सम्मानित अतिथियों में सीएमए चैतन्य मोहर्रिर, अध्यक्ष पश्चिमी भारत क्षेत्रीय भी उपस्थित थे। काउंसिल, सीएमए अरिंदम गोस्वामी, उपाध्यक्ष और संयोजक, सीएमए मिहिर व्यास, माननीय सचिव, सीएमए डीएन करण चेयरमैन आईसीएमएआई-भिलाई चैप्टर और सह-संयोजक, सीसीएम, सीएमए नीरज जोशी, सीएमए अमित आप्टे, पूर्व पश्चिमी भारत क्षेत्रीय परिषद के अध्यक्ष और अन्य प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्तियों के साथ-साथ उनके क्षेत्रों के प्रतिष्ठित विशेषज्ञों ने जीएसटी, विदेश व्यापार नीति, प्रत्यक्ष करों में नए/संशोधित नियमों और अन्य कराधान क्षेत्रों के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा और मार्गदर्शन प्रदान किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत सीएमए अमित सरकार द्वारा जीएसटी के हालिया चरणों, रुझानों के साथ-साथ जीएसटी पर अवसरों या उसके बाद की तुलना पर लिए गए पूर्ण सत्र के साथ हुई। यह कार्यक्रम आईटीसी के विषय पर क़ानूनी सत्र के साथ जारी था। जिसमें 16(4) और 17(5) जैसे महत्वपूर्ण खंड पर वक्ता सीएमए सतीश तवानिया और सीएमए राहुल चिंचोलकर, सलाहकारों का प्रतिनिधित्व करते हुए और जीएसटी विभाग में अधीक्षक एम राजीव द्वारा गहन चर्चा की गई।

जीएसटी के वार्षिक रिटर्न पर दोपहर के सत्र को वक्ता सीएमए दीपक जोशी और सीएमए वंदित त्रिवेदी ने कवर किया। कार्यक्रम का अंतिम सत्र में विदेश व्यापार नीति और वक्ता सीएमए अमित सरकार थे, अंतिम सत्र में धारा 142 (2ए) के तहत इन्वेंटरी वैल्यूएशन, जो कॉस्ट अकाउंटेंट के लिए नया अभ्यास क्षेत्र है सत्र का सबसे अहम् विषय था और इसका संचालन डब्ल्यूआईआरसी अध्यक्ष सीएमए चैतन्य मोहर्रिर के साथ नीरज जोशी ने किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story