जगदलपुर : व्यय प्रेक्षक द्वारा सभी उम्मीदवारों के लेखाओं का किया गया प्रथम अनुवीक्षण
01 नवम्बर को द्वितीय एवं 05 नवम्बर को तृतीय चरण की होगी लेखा जांच
जगदलपुर, 28 अक्टूबर (हि.स.)। विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों बस्तर, जगदलपुर एवं चित्रकोट के अभ्यर्थियों के लेखा संबंधी विवरणों की प्रथम चरण जांच व्यय प्रेक्षक प्रवीण रंजन द्वारा शनिवार को जिला पंचायत में स्थापित निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण सेल में किया गया। इस अवसर पर तीनों विधानसभा क्षेत्रों के सभी उम्मीदवारों एवं अभिकर्ताओं द्वारा अब तक निर्वाचन प्रचार-प्रसार के लिए किये गए सम्पूर्ण लेखा एवं व्यय संबंधी विवरण व्यय प्रेक्षक के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जिसकी जांच व्यय प्रेक्षक के द्वारा की गई। इसके साथ ही सभी से चर्चा कर उन्होंने सभी को निर्वाचन व्यय संधारण सम्बन्धी महत्वपूर्ण परामर्श भी दिए। वहीं तीनों विधानसभा क्षेत्रों के सहायक व्यय प्रेक्षकों ने अभ्यर्थियों एवं निर्वाचन अभिकर्ताओं को निर्वाचन व्यय लेखा संधारण के लिए आवश्यक जानकारी दी।
उल्लेखनीय है कि व्यय प्रेक्षक द्वारा तीन चरणों में लेखाओं की जांच की जानी है। जिसके प्रथम अनुवीक्षण के संपन्न होने के बाद 01 तथा 05 नवम्बर 2023 को सभी उम्मीदवारों को तीनों चरणों में अपने लेखा संबंधी विवरणों का मिलान के लिए व्यय प्रेक्षक के समक्ष प्रस्तुत करना है। इस हेतु अभ्यर्थी अथवा उनके अभिकर्ता अपने विवरणों के साथ प्रात: 10 बजे से सांयकाल 05 बजे तक जिला पंचायत में स्थापित निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण सेल में व्यय प्रेक्षक के समक्ष उपस्थित हो सकेंगे। इसके साथ ही प्रतिदिन विभिन्न व्यय संबंधी प्रकारणों की भी जांच की जा रही है। इस दौरान सहायक नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण कमलेश रायस्त, तीनों विधानसभा क्षेत्रों के सहायक व्यय प्रेक्षक सहित निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण से जुड़े अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।