धमतरी पुलिस के नव आरक्षकों की पहली जनरल परेड, एसपी ने दिया अनुशासन का कड़ा संदेश

WhatsApp Channel Join Now
धमतरी पुलिस के नव आरक्षकों की पहली जनरल परेड, एसपी ने दिया अनुशासन का कड़ा संदेश


धमतरी, 09 जनवरी (हि.स.)। जिला धमतरी में चयनित नव आरक्षकों के सेवा काल की पहली जनरल परेड का शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नव आरक्षकों की शारीरिक दक्षता, परेड अनुशासन, वेशभूषा तथा समग्र प्रस्तुति का सूक्ष्म और गहन अवलोकन किया।

परेड के दौरान पुलिस अधीक्षक ने नव आरक्षकों को अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा, समयपालन, एकरूपता एवं पुलिस बल की गरिमा बनाए रखने संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि पुलिस बल की पहचान उसके अनुशासन, आचरण और वेशभूषा से होती है, जिससे आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास और सम्मान कायम रहता है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को ईनाम और प्रोत्साहन दिया जाएगा, वहीं कर्तव्य में लापरवाही, अनुशासनहीनता या खराब प्रदर्शन पर सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई एवं सजा तय की जाएगी। यह नीति पुलिस बल में अनुशासन और कार्यकुशलता बनाए रखने के लिए अनिवार्य है।

निरीक्षण के दौरान उत्कृष्ट वेशभूषा एवं अनुशासन पाए जाने पर निरीक्षक चंद्रकांत साहू, सहायक उप निरीक्षक दिनेश चंदेल, प्रधान आरक्षक गिरीश नाग, प्रधान आरक्षक दौलत मरकाम, आरक्षक भुवन भक्ता, सालिक राम, टी. सिन्ना एवं भीमसेन साहू को सेवा पुस्तिका में प्रशंसा अंकित कर पुरस्कृत किया गया। वहीं निर्धारित मानकों के अनुरूप वेशभूषा में नहीं पाए जाने पर सहायक उप निरीक्षक बिरेन्द्र बैस एवं आरक्षक शत्रुघन प्रसाद (यातायात शाखा) को सेवा पुस्तिका में निंदा की सजा दी गई तथा भविष्य में सुधार के लिए सख्त हिदायत दी गई। अंत में पुलिस अधीक्षक ने नव आरक्षकों से अपेक्षा व्यक्त की कि प्रशिक्षण अवधि के दौरान अनुशासन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी नव आरक्षक स्वयं को एक अनुशासित, कर्तव्यनिष्ठ एवं आदर्श पुलिसकर्मी के रूप में तैयार करें। जनरल परेड निरीक्षण के दौरान डीएसपी मोनिका मरावी, रक्षित निरीक्षक दीपक शर्मा, सभी थाना एवं चौकी प्रभारी, यातायात प्रभारी सहित रक्षित केंद्र के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

108 आरक्षक हुए चयनित:

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2024–25 की आरक्षक भर्ती परीक्षा में धमतरी जिले से 106 आरक्षक (जीडी) एवं 02 ट्रेड आरक्षक, कुल 108 आरक्षकों का चयन हुआ है। इनमें से वर्तमान में 28 महिला आरक्षक, 32 पुरुष आरक्षक एवं 02 ट्रेड आरक्षक, कुल 62 नव आरक्षकों ने ज्वाईनिंग कर ली है। पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार 11 जनवरी 2026 को 30 पुरुष एवं 21 महिला आरक्षक को प्रशिक्षण विद्यालय राजनांदगांव में आधारभूत प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

Share this story