छत्तीसगढ़ में एचएमपीवी का पहला मामला सामने आया, तीन वर्षीय बच्चा संक्रमित

WhatsApp Channel Join Now
छत्तीसगढ़ में एचएमपीवी का पहला मामला सामने आया, तीन वर्षीय बच्चा संक्रमित


छत्तीसगढ़ में एचएमपीवी का पहला मामला सामने आया, तीन वर्षीय बच्चा संक्रमित


कोरबा, 31 जनवरी (हि. स.)। राज्य में एचएमपीवी (हैंड, माउथ एंड फुट डिजीज) का पहला मामला सामने आया है। कोरबा जिले के एक 3 वर्षीय बच्चे में इस बीमारी की पुष्टि हुई है। बच्चा 27 जनवरी को सर्दी-खांसी के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती हुआ था। बिलासपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रमोद तिवारी ने बताया कि, एचएमपीवी का मामला होने के संदेह में नमूना जांच के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रायपुर भेजे गए थे। एम्स रायपुर से आई रिपोर्ट में बच्चे में एचएमपीवी की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने बच्चे के संपर्क में आए लोगों की जांच शुरू कर दी है और आवश्यक उपाय किए जा रहे हैं।

एचएमपीवी एक वायरल बीमारी है जो मुख्य रूप से बच्चों को प्रभावित करती है। इसके लक्षणों में हाथ, मुंह और पैर में छाले और बुखार शामिल हैं। यह बीमारी वायरस के संपर्क में आने से फैलती है और इसका इलाज आमतौर पर लक्षणों के आधार पर किया जाता है।

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

Share this story