कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में जीत के जश्न में हुई आतिशबाजी

कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में जीत के जश्न में हुई आतिशबाजी
WhatsApp Channel Join Now
कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में जीत के जश्न में हुई आतिशबाजी


कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में जीत के जश्न में हुई आतिशबाजी


रायपुर, 4 जून (हि.स.)।एनडीए की सरकार को तीसरी बार बहुमत मिलने पर और छत्तीसगढ़ में 11 में से 10 सीटें जीतने पर मंगलवार को भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में जश्न मनाया गया ।आतिशबाजी की गई प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, प्रदेश के भाजपा के अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने अपने कार्यकर्ताओं का धन्यवाद दिया।

कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आयोजित विशेष कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा पिछले लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में भाजपा को 9 सीटें मिली थी इस बार यह बढ़कर 10 हो गई है। कार्यकर्ताओं के अथक प्रयास से यह सम्भव हो पाया है। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ,गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रभारी नितिन नबीन सहित सभी वरिष्ठ जनों का आभार व्यक्त किया।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने भाजपा कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि इंडी गठबंधन हारने के बाद भी बड़े बड़े बयानों से परहेज़ नहीं कर रहा।जबकि एनडीए जीत के बाद भी सौम्य है। इंडी गठबंधन तमाम गलत एजेंडे फैलाने के बावजूद भी भाजपा से आगे नहीं बढ़ पाया और पूरा का पूरा इंडी गठबंधन सीटों के मामले में भाजपा से पीछे रहा।,लगातार तीसरी बार एनडीए की सरकार बनना एतिहासिक है।

कार्यक्रम में भाजपा क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल, छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति के प्रमुख शिवरतन शर्मा, पूर्व मंत्री का विधायक अजय चंद्राकर, स्वदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव, रामू जगदीश रोहरा सहित वरिष्ठ पदाधिकारीगण व कार्यकर्ता माजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story