रायपुर : टिंबर मील में लगी आग, भारी मात्रा में रखी लकड़ियां जलकर हुई खाक

रायपुर : टिंबर मील में लगी आग, भारी मात्रा में रखी लकड़ियां जलकर हुई खाक
WhatsApp Channel Join Now
रायपुर : टिंबर मील में लगी आग, भारी मात्रा में रखी लकड़ियां जलकर हुई खाक


रायपुर : टिंबर मील में लगी आग, भारी मात्रा में रखी लकड़ियां जलकर हुई खाक


रायपुर, 29 मई (हि.स.)। भनपुरी स्थित टिंबर मील में गुरुवार की सुबह भीषण आग लग गई। आगजनी से लकड़ी के दरवाजे बनाने वाली फैक्ट्री में धूप में रखे लकड़ियां जलकर खाक हो गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। राहत की बात यह रही कि इस आगजनी में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट होने से आग लगने की संभावना जताई जा रही है। मौके पर पहुंची खमतराई थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि खबर लिखे जाने तक नुकसान का आंकलन नहीं किया जा सका है।

हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद / गेवेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story