धमतरी : अग्निशमन विभाग ने आग बुझाने का डेमो किया

धमतरी : अग्निशमन विभाग ने आग बुझाने का डेमो किया
WhatsApp Channel Join Now
धमतरी : अग्निशमन विभाग ने आग बुझाने का डेमो किया


धमतरी, 4 मई (हि.स.)। लोकसभा चुनाव निपटने के बाद ईवीएम व अन्य दस्तावेजों को पालिटेक्निक कालेज रुद्री, धमतरी में रखा गया है। इसकी सुरक्षा के लिए सशस्त जवान तैनात हैं। इसके अलावा आगजनी की घटना से सुरक्षा के लिए यहां पर फायर एक्सटिंग्विसर भी लगाया गया है। आग बुझाने के इस उपकरण का उपयोग कैसे किया जाए इसके लिए अग्निसुरक्षा के लिए अधिकारियों की उपस्थिति में अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने आग बुझाने का डेमो दिया ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना से त्वरित निपट सकें।

शासकीय पालिटेक्निक में चुनाव के बाद एवं को कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है। यहां आग से बचाव के लिए फायर एक्सटिंग्विसर भी लगाया गया है। लेकिन यदि किसी प्रकार की आगजनी होती है तो उसे कैसे बुझाया जा सके इसका डेमो दिया गया। जिला अग्निशमन अधिकारी शोभा ठाकुर के नेतृत्व में, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी जीएस मरकाम, सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट आशुतोष अवस्थी की उपस्थिति में फायर टीम के जवानों द्वारा स्ट्रांग रूम के सुरक्षा में तैनात जवानों को फायर एक्सटिंग्विसर आपरेट करने एवं अग्नि सुरक्षा संबंधी प्रशिक्षण डेमो के माध्यम से दिया गया। इस दौरान सुरक्षा जवानों के अग्नि दुर्घटना संबंधी विभिन्न प्रश्नों एवं दुविधाओं का निराकरण फायर टीम ने किया उपस्थित सभी सुरक्षा जवानों के साथ साथ अधिकारियों ने भी फायर एक्सटिग्विसर का प्रयोग कर आग बुझाने की प्रक्रिया सीखी। फायर जवान देवेंद्र साहू, शीतेश पवार, अरूण यादव, भरत ठाकुर, अनिल नेताम और कैलाश नागवंशी ने प्रशिक्षण दिया। अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने फायर एक्सटिंग्विसर मशीन को कैसे पकड़े, उसे कैसे खोलें और कितनी मात्रा में गैस को छोड़ें...इसका बारीकी से जानकारी दी।कर्मचारियों ने आग के प्रकार की जानकारी दी। उदाहरण के लिए ज्वलनशील पदार्थों से लगी आग, बिजली व लकड़ी से लगी आग से अलग होती है। उसे बुझाने का तरीका भी अलग-अलग होता है। प्रशिक्षण के बाद अन्य कर्मचारियों ने भी डेमो करके आग बुझाने का तरीका सीखा। कई लोगों ने अपने पहले अनुभव को यादगार बताया।

जानकारी ही पहला बचाव है

जिला अग्निशमन अधिकारी शोभा ठाकुर ने बताया कि आगजनी की घटना के दौरान जानकारी ही पहला बचाव होता है। यदि हमारे घर व दुकानों, संस्थानों में यह उपकरण लगा है और इसका उपयोग हमें नहीं आता है तो इसका कोई महत्व नहीं रह जाता। इसलिए हमें इस उपकरण के उपयोग के बारे में जानकारी होनी चाहिए। अधिकांश संस्थानों में विभाग द्वारा इसके उपयोग की जानकारी दी जाती है। इसके अलावा जिला अग्निशमन विभाग द्वारा लगातार आगजनी से बचाव को लेकर प्रचार-प्रसार किया जाता है।

हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा/गायत्री

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story