शिवम हाईटेक कंपनी में लगी आग, कराेड़ाें का नुकसान

WhatsApp Channel Join Now
शिवम हाईटेक कंपनी में लगी आग, कराेड़ाें का नुकसान


दुर्ग, 18 जुलाई (हि.स.)। भिलाई के जामुल थानांतर्गत शिवम हाईटेक में गुरुवार काे भीषण आग लगने से करोड़ों का सामान जलकर खाक हो गया है। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची है। आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है। दमकल की पांच गाड़ियां आग बुझाने में लगी है।

फैक्ट्री में रखे टाइटेनियम धातु में भीषण आग लगी है। शिवम हाईटेक कंपनी विदेश से इंपोर्ट कर बीएसपी को टाइटेनियम सप्लाई करती है। आग लगने का कारण अज्ञात है। पुलिस मामले की जांच कर रही। बताया जा रहा कि इस घटना में कंपनी के संचालक को करोड़ों का नुकसान हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल / गायत्री प्रसाद धीवर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story