रायपुर : उरला में बिजली ट्रांसफार्मर में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

रायपुर : उरला में बिजली ट्रांसफार्मर में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
WhatsApp Channel Join Now
रायपुर : उरला में बिजली ट्रांसफार्मर में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू


रायपुर, 19 अप्रैल (हि.स.)। राजधानी से सटे उरला इलाके में शुक्रवार सुबह भयंकर आग लग गयी। अनुमान लगाया जा रहा है कि तेज गर्मी की वजह से ट्रांसफार्मर में भीषण आग लगी है। जानकारी के अनुसार गणपति इस्पात उरला के परिसर में लगे बिजली ट्रांसफार्मर में आग लग गई, जिसकी सूचना उपस्थित कर्मचारियों ने पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी।

फ़ायर ब्रिगेड द्वारा मौक़े पर पहुंचकर आग पर क़ाबू पा लिया गया है। फिलहाल फायर ब्रिगेड की सतर्कता से बड़ी घटना टल गई। उल्लेखनीय है कि हाल ही में राजधानी के गुढ़ियारी इलाके में स्थित बिजली गोदाम में आग लग गई थी। आठ हजार ट्रांसफार्मर जलकर राख हो गया था, जिसमें 125 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story