बीजापुर : जलती मोमबत्ती किराना दुकान में छोड़ने की लापरवाही से लगी आग, लाखों का जला सामान

बीजापुर : जलती मोमबत्ती किराना दुकान में छोड़ने की लापरवाही से लगी आग, लाखों का जला सामान
WhatsApp Channel Join Now
बीजापुर : जलती मोमबत्ती किराना दुकान में छोड़ने की लापरवाही से लगी आग, लाखों का जला सामान


बीजापुर, 10 मई (हि.स.)। जिले के कुटरू थाना क्षेत्र अंतर्गत कुटरू से बेदरे जाने वाले मार्ग में स्थित आनंद किराना दुकान में रात्रि 11 बजे आग लग गई। आग लगने की वजह से वहां रखे एक फ्रिज सहित लाखों रुपये का सामान जल गया है।

कुटरू तहसीलदार वीरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि विजय आनंद नाम के एक किराना व्यवसायी की दुकान में गुरुवार रात आग लग गई। इस आगजनी की घटना से दुकान में रखा करीब 80 प्रतिशत सामान जलकर खाक हो गया है। उन्होंने बताया कि रात में कुटरू में बिजली गुल होने की वजह से दुकानदार ने दुकान में मोमबत्ती जला रखी थी, जाने से पहले दुकानदार मोमबत्ती बुझाना भूल गया और रात तकरीबन 11 बजे के आसपास आग भड़क उठी और दुकान में रखा सामान व बड़ा फ्रीजर जलकर जलकर खाक हो गया। तहसीलदार ने बताया कि पटवारी मौके पर गये हुए हैं, समुचित पड़ताल की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story